चकिया चन्दौली नगर पंचायत चकिया में जल और गृह के बढ़ने वाले टैक्स के विरोध में गुरुवार से गांधीपार्क में जन संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना जारी है।बताया जा रहा है कि धरना बारह दिनों का है और आगे कोर कमेटी के निर्णय पर इसको अलग आयाम दिया जा सकता है। शुक्रवार का धरना विनोद सिंह गणित के नेतृत्व में दिन के 10 बजे से सांय 4 बजे तक चला।इस बावत समिति का कहना है कि जब तक टैक्स के मामलों में नगर के लोगों को राहत नहीं मिल जाती तब तक इसका विरोध किया जाएगा।बता दें कि लगभग एक महीने पहले जन संघर्ष समिति के लोगों ने गांधी पार्क में एक सभा कर बढ़ाए जाने वाले टैक्स का विरोध किया था और जुलूस के रूप में एकत्रित होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया था।उस समय चेयरमैन ने आकर उनका पत्रक लिया था और एक सप्ताह में इस सम्बन्ध में जन संघर्ष समिति के डेलीगेट से मिल बैठकर वार्ता करने की बात कही थी, लेकिन करीब महीने भर बीतने के बाद जब उनके तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो जन संघर्ष समिति ने कार्यालय को पत्र देकर उनसे वार्ता करने की पेशकश की,परन्तु फिर भी कोई उत्तर नहीं दिया गया।जिसके बाद जन संघर्ष समिति ने अब अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया है।धरना स्थल पर लगभग दो दर्जन के आसपास महिला पुरूष मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment