चन्दौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर रघुनाथपुर के पास से एक अपाची मोटरसाइकिल से 11 किलो 810 ग्राम अवैध गांजे के साथ दो लोगों को पकड़ा है।जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मु०अ०स०36/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में कोतवाली पुलिस ने उक्त सफलता पायी है।पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि आरोपी भालू बूढ़न बिहार से गांजा ला रहे थे और मीरजापुर बस स्टैंड पर ले जाकर एक व्यक्ति ऊंचे दामों पर बेचते।पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के नाम शान्ता निवासी पीतपुर थाना चकिया व राजनाथ पीतपुर थाना चकिया चन्दौली बताया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति,उ०नि०अभिनव गुप्ता,उ०नि०गंगाधर मौर्य,उ०नि०दया शंकर सिंह पटेल,हे०का०जलभरत यादव,हे०का०दीपचन्द्र गिरी तथा का०अनिल सिंह थाना चकिया शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment