बैराठ फॉर्म समेत तहसील क्षेत्र के तमाम सवालों पर आंदोलन को तेज करेगी भाकपा(माले)- अनिल पासवान
चन्दौली चकिया बैराठ फॉर्म के संबंध में राजा के पक्ष में आए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट दाखिल किए जाने,जमीन का फर्जी मालिक बने अबूबकर, चंद्रदेव तथा किशन पांडे के खिलाफ धारा 420 का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने,चकिया नगर में बढ़े गृह कर,जल कर को वापस लिए जाने, तहसील क्षेत्र के धरदे गांव में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा संत शिरोमणि गुरु रविदास के नाम से जमीन आवंटित कर पार्क बनाए जाने, गणवा सहित तमाम मान्यता विहीन गांव को राजस्व गांव की मान्यता देकर समग्र विकास कराए जाने, तियरी,अम्मर,डहिया बेदौली, इसहुल समेत तमाम गांव में बिजली बिल बकाए के नाम पर काटे गए कनेक्शन को जोड़े जाने,शेरपुर रसिया का समग्र विकास कराये जाने,सरिंगपुर दलित व वनवासी बस्ती को उजाड़ने की धमकी दिए जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने, खरौझा गांव में सिंचाई विभाग की जमीन पर पिछले पांच दशक से बसें तथा खेती करते आ रहे लोगों की फसल को बर्बाद करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने,बेदखली पर रोक लगाने तथा जीएस परती बंजर जमीन को चिन्हित कर बनवासी दलित गरीब भूमिहीनों में बांटे जाने,जिगना ग्राम सभा के कुसडेहरा मौजा की जीएस नवीन परती बंजर जमीन को चिन्हित कर गरीबों भूमिहीनों में बांटे
जाने,खिलची,कलानी,वलीपुर समेत तहसील क्षेत्र के तमाम गांवों में भूमिहीनों को मिले पट्टे के आधार पर उनकी जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराकर कब्जा दिलाए जाने, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा दिए गए कर्ज की वसूली के लिए मानवीय दबाव बनाने वाले कंपनियों व एजेंटों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने सहित तमाम मांगों को लेकर भाकपा(माले)का महाधरना, स्थानीय गांधी पार्क में उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजें गए ज्ञापन के दिए जाने के बाद समाप्त हुआ।सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव ने कहा कि चकिया तहसील क्षेत्र के तमाम गांव से जुड़े हुए सवालों को हल करने के लिए आज 17 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया जो मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम से संबोधित था। इसमें से तमाम सारे सवाल तहसील प्रशासन के अधिकार क्षेत्र के हैं जिन्हें इन्हें हल करना चाहिए अगर तहसील प्रशासन इन्हें हल नहीं करता है तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।महाधरना के दौरान हुई सभा को भाकपा(माले) जिला सचिव अनिल पासवान के अलावा कामरेड रामकृत कोल, कामरेड चंद्रिका यादव,कामरेड धर्मपाल राम,कामरेड रामवचन बनवासी,कामरेड राजेश,कामरेड परमहंस राम,कामरेड विदेशी राम,कामरेड सविता बनवासी, कामरेड मंजू बियार समेत तमाम नेताओं ने संबोधित किया।अध्यक्षता भाकपा(माले) जिला कमेटी सदस्य कामरेड रामबचन पासवान तथा संचालन राज्य कमेटी सदस्य सह चकिया तहसील प्रभारी कमरेड विजई राम ने किया।
No comments:
Post a Comment