रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज गंगापुर मे चल रहे दो दिवसीय महाराज विभूति नारायण सिंह स्मृति वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य देवेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है सभी विद्यार्थियों को खेल में रुचि रखनी चाहिए। इन दो दिनों में कबड्डी वालीबाल रस्साकसी क्रिकेट गोला फेक भाला फेंक चक्का फेंक 100 मीटर 200 मीटर तथा 400 मीटर की दौड़ कराई गयी ।सभी खेलों में महिला एवं पुरुष दोनों खिलाड़ी सम्मिलित हुए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्नातक के छात्रों को प्रथम चल वैजयंती तथा द्वितीय चल वैजयंती विधि विभाग के छात्रों को प्रदान की गयी।मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य देवेंद्र नाथ पांडेय ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अखिला नन्द सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन शारीरिक शिक्षा प्रभारी अंगद प्रसाद यादव ने किया।इस अवसर पर प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर मंजू मिश्रा, प्रोफेसर आलोक कुमार कश्यप, डॉ.उमेश कुमार ,डॉ.अर्चना सिंह, डॉ. दुर्गेश पांडेय, डॉ. शिव शंकर सरोज, डॉ. ममता सिंह ,ड़ा.पूनम उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment