उपमुख्यमंत्री से मिल कर कोल मंडी में आने पर व्यापारियों ने मुन्ना सिंह का किया स्वागत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 13, 2025

उपमुख्यमंत्री से मिल कर कोल मंडी में आने पर व्यापारियों ने मुन्ना सिंह का किया स्वागत

  

रिपोर्ट-ए०आर०यादव

चन्दौली पीडीडीयूनगर चंदासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव व प्रमुख कोल व्यवसाई हरिशंकर सिंह मुन्ना ने ईट निर्माता की समस्याओं के बाबत उपमुख्यमंत्री व पर्यावरण मंत्री से मिलकर वापस आने पर कोयला व्यापारियों ने कालिका कटरा स्थित परिसर में बुधवार को जोरदार स्वागत किया। उनका आभार व्यक्त करते हुए संरक्षक काशीनाथ जायसवाल ने कहा कि ईंट निर्माता के लिए कई समस्याएं समय-समय पर आ जाती हैं जिससे उनके कार्य में व्यवधान होता है, इससे हम कोयला व्यापारियों का पैसा भी फंस जाता है और नुकसान उठाना पड़ता है। ईट भट्ठों का संचालन कोयला व्यापारियों के हित में है।मालूम हो कि ईंट निर्माता संघ (वाराणसी मंडल) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरिशंकर सिंह मुन्नाके नेतृत्व में वाराणसी जिले के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण सक्सेना तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्डके चेयरमैन डॉ0 आर.पी. सिंह से मिलकर भट्ठा चलाने में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। पूरे प्रदेश के भट्ठा संचालकों की पीड़ा को सुनकर प्रदेशके उपमुख्यमंत्री, मंत्री एवं चेयरमैन ने भट्ठा संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि ईंटभट्ठे बंद नहीं होंगे, क्योंकि ईट भट्ठों पर गरीब, असहाय लोगों को रोजगार दिया गया है। सरकार भी रोजगार के प्रति अग्रेषित है। इस वजह से किसी के भी ईंट भट्टे बंद नहीं किये जायेंगे। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्डके चेयरमैन डॉक्टर आरपी सिंहने कहा कि जल्द ही नयी नीति लागू की जाएगी ताकि भट्ठा मालिकों को राहत मिल सके। इस जटिल समस्या को उठाने के लिए और मंत्रियों से मिलने के लिए कॉल व्यापारियों ने आभार प्रकट किया और उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। व्यापारियों ने अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे का मुंह  मीठा किया। इस दौरान उपाध्यक्ष अशोक कनोडिया, कोषाध्यक्ष देशदीप मित्तल, मनोज अग्रवाल,मुरारी गुप्ता,काशीनाथ जायसवाल, रणवीर सिंह, अभय तिवारी,राजकुमार कलवानी राजू, राम अवतार तिवारी,नारायण सिंह यादव, बब्बू यादव, राकेश मौर्य पप्पू,दीना सिंह आदि लोग स्वागत में शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad