रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद।" सहकार से समृद्धि" "दाम कम - दवाई उत्तम"अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुक्रवार को 7 वें जन औषधि दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यशस्वी नेतृत्व एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर के मार्गदर्शन में सहकारिता विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के साधन सहकारी समितियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के आम जनमानस को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में वाराणसी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सेवापुरी विधानसभा स्थित बी–पैक्स मिर्ज़ामुराद, विकासखंड आराजी लाइन में आयोजित किसान दिवस एवं जन औषधि दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीसीएफ चेयरमैन राकेश सिंह अलगू तथा विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन सिंह, ए के बंका (एआर)ने दीप प्रज्वलंकर किया। मुख्य अतिथि ने अन्नदाता किसान भाइयों व क्षेत्रीय जनता जनार्दन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसान भाइयों के लिए किए जा रहे प्रयत्नों एवं सरकारी सुविधाओं के साथ-साथ किसानों की आय को दोगुनी करने हेतु कृषि, डेयरी, मछली पालन व अन्य कई सब्सिडी आधारित योजनाओं का विस्तृत विवरण देकर किसानों को योजनाओं को अपनाकर लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।कम मूल्य पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने से समितियों पर ग्रामीणों को सस्ते दर पर दवाएं उपलब्ध हो रही हैं।साधन सहकारी समितियों से लोगों के लिए लाभप्रद बनाने और समितियों की आर्थिक स्थित सुधारने के लिए शासन द्वारा समितियों को बहुउद्देशीय समिति बी पैक्स नाम दिया गया है। अभी तक समितियां खाद बीज की बिक्री आदि के कार्य कार्य कर रही थी। अब इन्हें आमजन से जुड़े अन्य कार्यों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरू की गई है। समितियों पर जनसेवा केन्द्र खोले जा रहे हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल, बच्चन राम बिंद, रमेश बिंद, अशोक सिंह, ऋषि नारायण, अमर नाथ पटेल, सहित देवतुल्य कार्यकर्ताओं व किसान भाईयों की उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment