आनंदेश्वर महादेव मंदिर धानापुर में मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने की पूजा-अर्चना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 1, 2025

आनंदेश्वर महादेव मंदिर धानापुर में मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने की पूजा-अर्चना

 

चन्दौली धानापुर महाशिवरात्रि के दृष्टिगत आनंदेश्वर महादेव मंदिर, धानापुर में आयोजित 42वें शिवरात्रि महोत्सव में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने प्रतिभाग किया। उन्होंने मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से  जनता की मंगलकामना हेतु प्रार्थना की।

महोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने भक्ति भाव से रुद्राभिषेक, हवन एवं शिव स्तुति का आयोजन किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, एवं श्रद्धालुओं ने मंत्री जी के साथ पूजन कार्यक्रम में भाग लिया।मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने इस अवसर पर कहा कि महाशिवरात्रि आत्मशुद्धि और ईश्वरीय शक्ति के प्रति समर्पण का पर्व है। भगवान शिव के आशीर्वाद से समाज में शांति, समृद्धि और सद्भाव बना रहे, यही प्रार्थना है। उन्होंने मंदिर समिति द्वारा किए गए भव्य आयोजन की सराहना की और श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं।

महोत्सव के दौरान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था और श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।इस अवसर पर मंत्री जी के पीआरओ गौरव राठी,सोमदत्त द्विवेदी,शिवदत्त द्विवेदी,देवदत्त द्विवेदी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad