रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी: 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस के 37 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पहड़िया स्थित मुख्यालय में एक मेले का आयोजन किया गया।राजेश्वर बालापुरकर कमांडेंट 95 बटालियन के द्वारा 37 वें स्थापना दिवस पर सर्वप्रथम मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वाहिनी के साहसी कर्मियों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ अपनी वीरता और पेशेवराना अंदाज के लिए जानी जाती है, भारत के सुरक्षा तंत्र में इसकी अहम भूमिका है।वाहिनी के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने अपने जवानों की सराहना की और उन्होंने उनके परिवारजनों को वाहिनी के 37 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी,उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ का गौरवशाली इतिहास के साथ, बल पूरी ताकत से देश की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। देश को सीआरपीएफ की वीरता और बलिदान पर गर्व है। इस अवसर पर मेले में जवानों के मनोरंजन के लिए ग्लास-बाल, मटका डंडा, फुटबॉल टायर, बच्चों के लिए जलेबी रेस और महिलाएं के लिए म्यूजिक चेयर आदि खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया। जिसमें विजेताओं को अर्चना बालापुरकर के हाथों से पुरस्कार वितरण किया गया साथ में सुनीता सिंह, रिंकू उपस्थित थीं।मेले में विभिन्न राज्यों के मशहूर व्यंजनों और पेय पदार्थों को स्टाल लगाकर उपलब्ध कराया गया था ।मेले में द्वितीय कमान अधिकारी राजेश सिंह, आलोक कुमार, उप कमांडेंट उमाकांत ओझा , असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक सिंह, पंकज कुमार, हनुमान सिंह निरीक्षक प्रिंस सिंह , कमलेश कुमार ,विवेक राय, अनिल कुमार यादव , प्रवीण सिंह व बटालियन के जवान अपने अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment