ट्रक से 638 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद,एक गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 15, 2025

ट्रक से 638 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद,एक गिरफ्तार

 

बरामद शराब की अनुमानित कीमत 65 लाख के करीब

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा शराब और मादक तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश के अनुपालन में मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के सिंधी ताली पुल पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 5648.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ट्रक को तिरपाल से ढका गया था तिरपाल हटाकर चेक किया गया तो 50 बोरी व्हीट वाल पुट्टी के नीचे छुपा कर रखी गई 638 पेटी शराब बरामद हुई।बरामद शराब की 

अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रुपए आंकी गई है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर अलीनगर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 86/2025 धारा 319(2),318(4)बीएनएस व 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम सुखदेव सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी ग्राम चुरचक थाना क्लेयर कला जिला गुरदासपुर पंजाब तथा ट्रक नंबर जे एच- 02-P9868 के वाहन स्वामी गुड्डू पुत्र मोहम्मद शमशाद निवासी खिरीबाध थाना जगदीशपुर जिला भागलपुर बिहार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि पंजाब राज्य से सस्ते दाम पर शराब को खरीद कर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं क्योंकि बिहार में शराब बंदी है, जिसके कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है। बरामदगी व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर, निरीक्षक अपराध रमेश कुमार यादव, उप निरीक्षक आशीष मिश्रा प्रभारी एसओजी/सर्विलांस, उप निरीक्षक अमित सिंह चौकी प्रभारी भूपौली, हेड कांस्टेबल अरविंद भारद्वाज एसओजी, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह एसओजी, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह एसओजी, हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह एसओजी, हेड कांस्टेबल रामानंद सिंह एसओजी, हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार सिंह सर्विलांस, हेड कांस्टेबल मंटू कुमार सिंह सर्विलांस, कांस्टेबल गणेश कुमार तिवारी सर्विलांस, हेड कांस्टेबल कमलेश पांडे थाना अलीनगर, हेड कांस्टेबल रोशन यादव थाना अलीनगर तथा कांस्टेबल राहुल खरवार थाना अली नगर जनपद चंदौली शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad