किसान नेता व पर्यावरण प्रेमी विनय राय "मुन्ना" के 52 वें जन्मदिवस पर हुआ पौधारोपण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 31, 2025

किसान नेता व पर्यावरण प्रेमी विनय राय "मुन्ना" के 52 वें जन्मदिवस पर हुआ पौधारोपण

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रबुद्धजन काशी न्यास के तत्वावधान में विविध सामाजिक संस्थाओं ने किसान नेता व पर्यावरण प्रेमी विनय शंकर राय "मुन्ना" के 52 वें जन्म दिवस पर बैरवन, कन्नाडाडी, मोहनसराय,  मिल्कीचक, पनियरा, जगरदेवपुर, भवानीपुर, हरसोस, जक्खिनी, नरसडा, केशरीपुर, मिसिरपुर, भठ्ठी, जंसा, मेहदीगंज, कल्लीपुर, नागेपुर, शाहंशाहपुर, हरिहरपुर, गंगापुर, भीषमपुर, नरोत्तमपुर, टिकरी, मुडादेव, केराकतपुर, सूजाबाद, डोमरी, छितौनी, सरहरी सहित वाराणसी के कुल 52 गांवों में पीपल, बरगद, पाकड़, नीम, पारिजात, आंवला, बेल, गुड़हल, जामुन इत्यादि औषधीय आधारित पौधा रोपण किया गया। बिना शंकर राय मुन्ना ने जुलाई से अक्टूबर तक अभियान चलाकर बृहद पौधारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध करने का संकल्प लिया।पौधारोपण में प्रमुख रूप डा संजय सिंह गौतम, नीरज सिंह, राजेश सिंह, रमाशंकर राय "विक्की" , उदय पटेल, विजय नरायण वर्मा, सतीश पटेल,  विनोद राय, दिलीप मिश्रा, शैलेंद्र राय, डिम्पल सिंह,  शिव गौढ, राजकुमार पटेल, सुजीत सिंह सहित इत्यादि लोग शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad