भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में 21 दिवसीय वैज्ञानिक प्रशिक्षण सम्पन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 10, 2025

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में 21 दिवसीय वैज्ञानिक प्रशिक्षण सम्पन्न

  


रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा वित्त पोषित 21 दिवसीय शरदकालीन विद्यालय “सब्जी फसलों में जैव तनाव प्रबंधन हेतु नवाचार पद्धतियाँ” का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सोमवार को किया गया। इस प्रशिक्षण में सात प्रदेशों के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के विभिन्न संस्थानों, कृषि विश्वविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों से 25 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि डॉ. नागेन्द्र राय, निदेशक, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। संस्थान के निदेशक डॉ. नागेन्द्र राय ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सब्जी फसलों के कीटों एवं रोगों के प्रबंधन व पीड़कनाशियों के अवशेष प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान एवं प्रायोगिक सत्र आयोजित किये गये। प्रशिक्षणार्थियों के लिये आई सार्क एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण भी कराया गया जिससे प्रशिक्षणार्थियों के ज्ञान के स्तर में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई। डॉ. अवधेश बहादुर राय, पूर्व विभागाध्यक्ष, फसल सुरक्षा विभाग,भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी विशिष्ट अतिथि के रूप मेें उपस्थित रहे। डॉ. राय ने कहा कि इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षणार्थियों को रोग एवं कीट प्रबंधन के व्याहारिक ज्ञान में वृद्धि हुई। जिससे बदलते हुई जलवायुवीय परिस्थितियों में रोगों एवं कीटों के टिकाऊ प्रबंधन, रसायनों के प्रयोग में कमी एवं कम लागत में अधिक सब्जी उत्पादन सम्भव होगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी। इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण पुस्तिका का विमोचन किया गया।  प्रशिक्षण प्रतिवेदन डॉ. अरविन्द नाथ सिंह, विभागाध्यक्ष, फसल सुरक्षा विभाग ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में फसल उत्पादन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत बहादुर एवं अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (सब्जी फसल) के परियोजना समन्वयक डॉ. राजेश कुमार एवं संस्थान के वैज्ञानिक तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव, प्रधान वैज्ञानिक (कीट विज्ञान) एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कौशलेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रधान वैज्ञानिक (पौध रोग) ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad