चकिया चन्दौली एस0आर0वी0एस0 सी0बी0एस0ई0 सिकन्दरपुर विद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता "उड़ान 2025" के प्रथम दिन का आगाज किया गया। जिसमें एस0आर0वी0एस0 विद्यालय के तीनों शाखाओं सिकन्दरपुर, पचफेड़वा एवं अहरौरा के छात्र/छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में छत्रबली सिंह प्रबन्ध निदेशक एस0आर0वी0एस0 थे, जिनका स्वागत संस्था के तीनों विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सचिव द्वारा किया गया। प्रथम दिन निम्न खेल प्रतियोगिता क्रमशः खो-खो में समर सिंह व रिया यादव प्रथम, कबड्डी में आशुतोष सिंह, रेहान, दीपिका सिंह, श्रेया सिंह प्रथम, रेस 75 मी0 में अवीराज यादव व आस्था प्रथम, रेस 100 मी0 में शाश्वत सिंह, अवीनाश यादव, शिवन्या यादव व खुशी सिंह प्रथम, रेस 200 मी0 में रिषभ मिश्रा, अखिलेश यादव, वैष्णवी पाठक व सृष्टि यादव प्रथम, लांग जम्प में कृष्णा खतरी व लाएबा रहमान प्रथम, हाई जम्प में विशाल पाल व शिखा पटेल प्रथम,
रिले रेस में आराध्या गुप्ता, आयुशी, जागृती व आन्या प्रथम, शाटपुट थ्रो में आकाश यादव व रूकइया बानो प्रथम स्थान प्राप्त किये। प्रथम दिन प्रतियोगिता मे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने खेलों का महत्व बताते हुए कहा की खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है एवं खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग व अनुशासन की भावना का विकास होता है तथा बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ होते है। वही संस्था के सहायक प्रबन्ध निदेशक श्याम जी सिंह, निदेशिका श्रीमती सरिता सिंह, ट्रस्टी श्रीमती रीता सिंह, ट्रस्टी श्रीमती अनामिका सिंह भी उपस्थित रहीं।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment