तीन वर्षों तक टॉपर रहे प्रांजल वर्मा को मिला विशेष पुरस्कार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 10, 2025

तीन वर्षों तक टॉपर रहे प्रांजल वर्मा को मिला विशेष पुरस्कार

प्रतियोगिताओं के आयोजन से क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की पहचान होती है-तहसीलदार

रिपोर्ट -आशाराम यादव 

अम्बेडकर नगर । मालीपुर क्षेत्र के कालेपुर महुवल में आयोजित आदर्श क्षेत्रीय शिक्षा एवं खेलकूद विकास समिति की ओर से पिछले 37 वर्षों से होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में सफल प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु रविवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार जलालपुर पद्मेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लगातार तीन वर्षों तक टॉपर रहे प्रांजल वर्मा को विशेष पुरस्कार के रूप में साइकिल व सभी टॉपर्स के साथ-साथ 170 छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित कर उपस्थित बच्चों का उत्साह वर्धन किया।उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की पहचान होती है। और कंप्टीशन से पढ़ने में ललक बढ़ती है। ऐसे कार्यक्रम के लिए समिति के संस्थापक संरक्षक सहित सभी पदाधिकारी को धन्यवाद दिया। कहा कि विद्या अनमोल रतन है इसे हासिल करके  बहुत कुछ किया जा सकता है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता राम उजागर वर्मा ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आपके 10 वर्ष की कड़ी मेहनत से आपका भविष्य उज्जवल हो सकता है कठिन तपस्या के बल पर आपके माता-पिता आपको पढ़ाने का कार्य करते हैं, आप उनकी सबसे बड़ी पूंजी हैं। इसलिए कुछ पाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत के साथ पढ़कर कुछ हासिल करें। संस्थापक संरक्षक रमेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले लगभग 37 वर्षों से कालेपुर महुवल गांव में प्रत्येक वर्ष क्षेत्रीय छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की पहचान के लिए यह कार्यक्रम किया जाता है ।जिससे तहसील अंतर्गत कई विद्यालयों के बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, इसमें विषय विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा प्रश्नों का चयन किया जाता है। जहां न तो कोई पक्षपात व भेदभाव नहीं किया जाता। पूरी पारदर्शिता के साथ संस्था के पदाधिकारी के निर्देशन में हर वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है उसी का नतीजा है कि आसपास के गांव के छात्र-छात्राएं आई ए एस,पीसीएस, चिकित्सक,इंजीनियर के साथ-साथ कई पदों पर पहुंच कर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। परीक्षा में शामिल 735 में टॉपर्स के अलावा 170 परीक्षार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।  लगातार 3 वर्षों तक अपने क्लास में प्रथम स्थान आने पर ग्राम के ही महुवल पुरवा के निवासी प्रांजल वर्मा को  सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के रूप में साइकिल प्रदान किया गया।प्राइमरी में प्रथम साक्षी - 99 ,द्वितीय अग्रिमा सिंह 98 और तृतीय स्थान नितेश चौहान ने 96 अंक प्राप्त किया। जूनियर में  प्रथम प्रांजल वर्मा द्वितीय संध्या तृतीय शिखा विश्वकर्मा नेप्राप्त कर पुरस्कार हासिल किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष राकेश वर्मा,परीक्षा संचालक इसरार अहमद,जगदीश विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान जेठू राम, प्रमोद वर्मा, जनार्दन यादव , शिवपूजन राजभर आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जय नाथ यादव, संचालन इसरार अहमद व अतिथियों का स्वागत संरक्षक रमेश कुमार चतुर्वेदी ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad