रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।कृषि विज्ञान एवं तकनीकी संकाय,भैरव तालाब परिसर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय हरपुर में निर्मला रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट एवं आर्यवर्त योग और वेलनेस सेंटर के तत्वावधान में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राथमिक विद्यालय हरपुर की प्रधानाध्यापिका ज्योति सिंह रहीं। कार्यक्रम का संचालन कविता भारद्वाज द्वारा किया गया। शिविर में योग विशेषज्ञ ममता कुमारी ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन व प्राणायाम का अभ्यास कराया तथा योग के शारीरिक एवं मानसिक लाभों के बारे में जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment