रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल के राजातालाब बीरभानपुर स्थित आवास पर आयोजित बैठक में किसान समस्याओं को लेकर चार दिनों तक होने वाले किसान सम्मेलन मोहन सराय मोड़ पर आयोजन करने का निर्णय हुआ।यह सम्मेलन 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती से प्रारंभ होकर 22 फरवरी किसान आंदोलन के जनक स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती तक मनाया जाएगा।बैठक में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि किसानों की समस्याएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। आज किसान बेचारगी की हालत में जीवन जीने को मजबूर है। इस दौरान बैठक में किसान महाकुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष अविनाश काकडे़ ने भी अपने विचार रखें।उन्होंने कहा कि किसान सम्मेलन से किसानों की दयनीय स्थिति पर चर्चा होगी।संयोजक विनय शंकर राय मुन्ना ने जानकारी दी कि इस किसान सम्मेलन में किसानों के समक्ष आ रही चुनौतियों पर भी चर्चा होगी। बैठक में मुख्य रूप से विजय नारायण वर्मा, अमलेश पटेल, उदय प्रताप पटेल ,गगन प्रकाश यादव, मोहम्मद अकरम, खटाई लाल शर्मा, सतीश पटेल ने भी अपने विचार रखे।
No comments:
Post a Comment