मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया कार्यकारिणी का चुनाव हुआ संपन्न
चन्दौली नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 6 स्थित वन विश्रामगृह में मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया जिला चंदौली के कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।जिसमें अवधेश कुमार द्विवेदी को जिला अध्यक्ष चंदौली तथा त्रिनाथ पांडेय को महामंत्री के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया।वहीं सुजीत कुमार तिवारी को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तथा धर्मवीर सिंह को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। इसके बाद चकिया तहसील इकाई के लिए सर्वसम्मति से हुए चुनाव में तरुणकांत त्रिपाठी( भार्गव) को तहसील अध्यक्ष चकिया तथा किशन कुमार श्रीवास्तव को महामंत्री के रूप में चुना गया।इसके पश्चात जिला व तहसील कार्यकारिणी के कई पदाधिकारी का चुनाव संपन्न कराया गया।जिसमें चयन के पश्चात समिति के पदाधिकारी का माला फूल पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया के नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने पत्रकार एकता व हित के लिए सदेव कार्य करने की शपथ ली।कार्यक्रम में खबरी पोस्ट न्यूज़ के चीफ एडिटर कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर कार्य करते हुए पत्रकार साथियों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इसके निदान के लिए एक सशस्त्र संगठन की महती आवश्यकता थी जो अब जाकर पूरी हुई है।मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया पत्रकारों के हित के लिए सदैव तत्पर होकर कार्य करने को लेकर प्रतिबद्ध है। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि आए दिन पत्रकारों के साथ अन्याय की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, जिस पर संगठन के माध्यम से अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक है। वहीं महामंत्री त्रिनाथ पांडे ने कहा कि पत्रकार एकता वर्तमान समय की मांग है, जिससे कलम के सिपाहियों की सुरक्षा व संरक्षण सुनिश्चित हो सके। तहसील अध्यक्ष चकिया तरुणकांत त्रिपाठी ने कहा कि संगठन की शक्ति के माध्यम से पत्रकारिता के क्षेत्र में आए दिन आ रही चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया जाएगा तथा सभी पत्रकारों को न्याय दिलाया जाएगा।कार्यक्रम में अनिल द्विवेदी, सुधांशु किशोर, धर्मवीर सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, आफताब आलम,राजकुमार जायसवाल, किशन श्रीवास्तव सहित दर्जनों की संख्या में मीडिया कर्मी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment