वाराणसी आस्था और भक्ति की नगरी काशी में इन दिनों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। लाखों भक्त गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। इसी बीच, मणिकर्णिका घाट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक श्रद्धालु गंगा के प्रवाह में बहकर डूबने लगा।श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ की टीम मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के निर्देशन में तैनात है। इनके प्रशिक्षित और साहसी बचावकर्मी हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहते हैं और मानव जीवन की रक्षा को अपना सर्वोच्च कर्तव्य मानते हैं।आज इसी सतर्कता और संकल्प का नतीजा था कि महाराष्ट्र के 32 वर्षीय तुकाराम का जीवन बचाया जा सका। गंगा स्नान के दौरान वे तेज बहाव की चपेट में आकर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।लेकिन इससे पहले कि कोई अनहोनी होती, एनडीआरएफ के जांबाजों ने बिना क्षण भर गंवाए, बहती गंगा की लहरों को चीरते हुए जल में छलांग लगा दी। अदम्य साहस, असाधारण त्वरित कार्रवाई और उच्चस्तरीय बचाव कौशल का परिचय देते हुए, उन्होंने तुकाराम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।एनडीआरएफ के अद्भुत पराक्रम के कारण आज एक अनमोल जीवन बच सका। यह साहसिक अभियान एक बार फिर साबित करता है कि एनडीआरएफ के योद्धा हर परिस्थिति में तत्पर रहते हैं और मानवता की सेवा के लिए सदैव समर्पित हैं
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment