एनडीआरएफ जवान ने डूब रहे श्रद्धालु को बचाया - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 27, 2025

एनडीआरएफ जवान ने डूब रहे श्रद्धालु को बचाया

वाराणसी आस्था और भक्ति की नगरी काशी में इन दिनों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। लाखों भक्त गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। इसी बीच, मणिकर्णिका घाट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक श्रद्धालु गंगा के प्रवाह में बहकर डूबने लगा।श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ की टीम मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के निर्देशन में तैनात है। इनके प्रशिक्षित और साहसी बचावकर्मी हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहते हैं और मानव जीवन की रक्षा को अपना सर्वोच्च कर्तव्य मानते हैं।आज इसी सतर्कता और संकल्प का नतीजा था कि महाराष्ट्र के 32 वर्षीय तुकाराम का जीवन बचाया जा सका। गंगा स्नान के दौरान वे तेज बहाव की चपेट में आकर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।लेकिन इससे पहले कि कोई अनहोनी होती, एनडीआरएफ के जांबाजों ने बिना क्षण भर गंवाए, बहती गंगा की लहरों को चीरते हुए जल में छलांग लगा दी। अदम्य साहस, असाधारण त्वरित कार्रवाई और उच्चस्तरीय बचाव कौशल का परिचय देते हुए, उन्होंने तुकाराम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।एनडीआरएफ के अद्भुत पराक्रम के कारण आज एक अनमोल जीवन बच सका। यह साहसिक अभियान एक बार फिर साबित करता है कि एनडीआरएफ के योद्धा हर परिस्थिति में तत्पर रहते हैं और मानवता की सेवा के लिए सदैव समर्पित हैं



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad