महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 28, 2025

महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। जगतपुर प्राइमरी इंग्लिश स्कूल में जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो० निलय कुमार तथा विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या करुणा पांडेय का प्रो0 पुष्पा सिंह कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया। भारत आउटरीच प्रोग्राम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं उन्नत व्यवस्थाओं से वॉलिंटियर्स ने सभी को परिचित कराया।जगतपुर ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीण युवाओं के लिए उन्नत लाइब्रेरी विकसित की गई है। प्रो.निलय कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना "योग कर्मसु कौशलम्" गीता के संस्कार एवं कर्म का सर्वश्रेष्ठ सशक्त अवसर युवाओं को प्रदान कर विकसित भारत की ओर ले जाने वाला मजबूत माध्यम है। सप्तदिवसीय विशेष शिविर में युवाओं ने वृहद स्वच्छता अभियान, नारी शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सड़क सुरक्षा, मतदाता जागरूकता आदि विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर जन जागरूकता का कार्य इस पूरे ग्रामीण इलाके में किया।शिविर का उद्घाटन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ रविंद्र कुमार गौतम ने किया था।स्वयंसेवकों ने समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।इस अवसर पर प्रो०पुष्पा सिंह डा०जे०पी०राय ने एन०एस० एस० के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डॉ० सुरेश सिंह,शशिबाला,डाॅ०संजय प्रधान आदि सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad