सांकेतिक फोटो
लखनऊ उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक फर्जी महिला टीटीई पकड़ी गई है। रिपोर्ट के अनुसार सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने महिला का आईडी कार्ड चेक किया जो कि फर्जी पाया गया,इसके बाद चार बाग जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में चारबाग के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी के निर्देशन में लगातार नियमित चेकिंग अभियान चल रहा है, चारबाग स्टेशन पर महिला वेटिंग रूम के पास एक महिला टीटीई पूरे ड्रेस में यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी लेकिन उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं, शक होने पर उसकी आईडी कार्ड चेक करने पर पता चला कि ऐसा कोई आईडी नंबर पंजीकृत नहीं है।इसके बाद उक्त महिला को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment