बीआरसी पर आयोजित हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में निपुण बच्चे हुए सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 27, 2025

बीआरसी पर आयोजित हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में निपुण बच्चे हुए सम्मानित

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब। आराजी लाइन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव की देखरेख में गुरुवार को आयोजित हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में एआरपी अनिल तिवारी एवं एसआरजी राजीव कुमार सिंह द्वारा विस्तार से आंगनबाड़ी केंद्रो एवं विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे समस्त प्रकार की सुविधाओं एवं सामग्रियों के बारे अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने प्रत्येक न्याय पंचायत से तीन आंगनवाड़ी के निपुण बच्चों को एवं दो विद्यालय के निपुण बच्चों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ना है जिसके फल स्वरुप 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकन एवं नियमित उपस्थिति कराई जा सके। खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय में नियमित रूप से भेजेंगे एवं समय-समय पर आयोजित अभिभावक बैठक में भी प्रतिभाग करके अपने बच्चों की प्रगति से अवगत होंगे।उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह भाई जी तथा धन्यवाद ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम में चंद्रमणि पांडेय, सुनील सिंह, राजदेव राम, पूनम चौरसिया सहित सभी नोडल शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad