चकिया चंदौली स्थानीय थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में 11 हजार के हाई टेंशन विद्युत करंट से शिवम कुमार मौर्य उम्र लगभग 22 वर्ष नामक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस संबंध में बताया गया कि मकान के नीचे रखे सरिया को पिता पुत्र मिलकर छत पर रख रहे थे, इसी दौरान सरिया लपक कर बगल से गुजरे हाई टेंशन तार से स्पर्श कर गई, जिसमें करंट उतर गया और शिवम बुरी तरह झुलस गया। परिजनों और आसपास के लोगों द्वारा उसे तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया ले जाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर जहां बुरा हाल हो गया वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए चंदौली भेज दिया है।
फाइल फोटो
No comments:
Post a Comment