चकिया चन्दौली केन्द्रीय बजट का संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा और खेत मजदूर व सीआईटीयू के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर बुद्धवार को विरोध किया तथा उसकी सांकेतिक प्रतियां जलाई। तहसील गेट पर हुए कार्यक्रम के बाद गांधीपार्क में किसान सभा के लोगों ने कहा कि यह बजट आमजन के खिलाफ है,इससे धनाढ्य वर्ग को ही लाभ मिलेगा।आम बजट जनता के हित के लिए होना चाहिए लेकिन सरकार का यह बजट देश के बहुसंख्य आबादी के खिलाफ है।ज्ञात हो कि इससे पहले कार्यकर्ता जुलूस के रूप में नारा लगाते हुए तहसील गेट पर पहुंचे और पेपर में निकले बजट की प्रति को जलाये।इस मौके पर परमानंद मार्य,शम्भू नाथ यादव,राजेन्द्र यादव,सुखदेव मिश्रा, लालचंद एड०, रामनिवास पांडे,शिवमूरत राम,लालमनी विश्वकर्मा,महानन्द राजभर, भृगुनाथ,स्वामीनाथ,चौथी पासवान,जयनाथ,दशरथ,जय प्रकाश विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment