निरोग रहने के लिए अब किसानों को जैविक खेती को अपनाना होगा- अर्चना सिंह पटेल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 15, 2025

निरोग रहने के लिए अब किसानों को जैविक खेती को अपनाना होगा- अर्चना सिंह पटेल

 

जैविक किसान मेले में उमड़ी किसानों की भारी भीड़,जैविक खेती करने हेतु किया जागरूक

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी बड़ागांव।किसानों को जैविक खेती के बारे में जागरूक करने हेतु बड़ागांव विकास खंड क्षेत्र के लखमीपुर गांव में शनिवार को नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बायो शर्ट इंटरनेशनल एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जैविक किसान मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अर्चना सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलन कर किया।जैविक किसान मेला में जनपद के सभी विकास खण्डों में एफपीओ से जुड़े कलस्टरों के जैविक उत्पादों (काशी जैविक उत्पाद) का स्टाल लगाया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा, जिसका अतिथियों ने अवलोकन कर काफी सराहना किया।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक सिंह तथा संदीप तेवतिया ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अर्चना सिंह पटेल ने कहा कि आज समाज में हो रही गंभीर बीमारियों से निजात पाने तथा स्वस्थ रहने के लिए किसानों को अब जैविक खेती करनी होगी।किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विभाग के वीरेंद्र गौतम तथा संदीप तेवतिया व अर्पित सिंह ने किसानों को मिट्टी में जीवांश बढ़ाने,गो मूत्र व गोबर गुड़,चने का बेसन,जीवांश युक्त मिट्टी को मिलाकर जीवामृत घोल का प्रयोग,लाइन में फसलों की बुवाई करने,मिलवा खेती करने,बीज शोधन के लिए ट्राइकोडरमा का प्रयोग,देशी बीज का प्रयोग तथा देसी गाय पालन करने के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दिया।संचालन प्रोजेक्ट संयोजक अर्पित सिंह ने की। किसान मेला में लोकगीत गायक फूलचंद राजभर ने बिरहा के माध्यम से किसानों को जैविक खेती के बारे में जागरूक किया।इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान अनिल कुमार पटेल, वीरेंद्र गौतम, प्रवीण श्रीवास्तव, सुजीत पटेल ,अजय पटेल सहित क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad