पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 10, 2025

पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित

 

212 छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्वेटर अतिथियों ने किया वितरण

चकिया चन्दौली राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन नई दिल्ली के नेतृत्व में चौहान एकता फाऊंडेशन के बैनर तले नगर के वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय चकिया द्वितीय के छात्र-छात्राओं में सोमवार को समारोह पूर्वक मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, सभासद मीना विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने संयुक्त रूप से स्वेटर का वितरण किया। स्वेटर वितरण समारोह के पूर्व अतिथियों ने विद्यालय में मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प व दीप जलाया।

विधायक और जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षण व्यवस्थाओं को कॉन्वेंट की तर्ज पर बेहतर करने के लिए निरंतर योजनाओं के माध्यम से प्रयास रत है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को निशुल्क बैग, ड्राइंग, जूता, मौजा और स्वेटर से मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने के अभियान के तहत लाभान्वित छात्राओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। जिससे हर घर को शिक्षित करने की दिशा में सार्थक प्रयास जारी है। चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश कार्य समिति सदस्य पिछड़ा मोर्चा अजय सिंह चौहान द्वारा चौहान एकता फाऊंडेशन के माध्यम से विद्यालयों के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को जूता मौजा स्वेटर व अन्य शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने का योगदान सराहनीय है।इस अवसर पर सभासद मीना विश्वकर्मा द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया साथ ही चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव द्वारा विधायक कैलाश आचार्य को यथार्थ गीता पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर पूर्व मंडल महामंत्री कैलाश जायसवाल, प्रधानाध्यापक काशीनाथ, विजयानंद द्विवेदी, एसएमसी अध्यक्ष नीरू देवी, रजनी जायसवाल,सुनील कुमार, अर्चना यादव, सुनील मद्धेशिया सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रही। संचालन पूर्व सभासद विजय विश्वकर्मा ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad