रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हाईवे पर शनिवार की रात में लगभग 9 बजे पैदल हाइवे सड़क पार करते समय मोहन सराय की तरफ आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अज्ञात अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान मंदिर के सामने हाईवे पर सड़क पार करते समय मोहनसराय की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे उक्त व्यक्ति को टक्कर मार दी जिसके दौरान उक्त व्यक्ति घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा, उसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात वाहन उक्त व्यक्ति को कुचलते हुए राजातालाब की तरफ भाग गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज विपिन पांडेय तथा उप निरीक्षक प्रदीप पांडेय ने मृत व्यक्ति के शव को शिनाख्त कराने हेतु आसपास के उपस्थित लोगों से प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सका। राजातालाब पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया।
No comments:
Post a Comment