महामना मालवीय इंटर कॉलेज के मेधावी छात्रों को दी गई छात्रवृत्ति - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 15, 2025

महामना मालवीय इंटर कॉलेज के मेधावी छात्रों को दी गई छात्रवृत्ति

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।महामना मालवीय इंटर कॉलेज शाहंशाहपुर में उद्धव सिंह स्मृति छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को सम्मानित कर छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए कहा कि बच्चों को यह राशि पढ़ने के लिए प्रेरित करती है। माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड के सदस्य डॉ हरेंद्र राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की छात्रवृत्ति से छात्रों का सहयोग होगा। उन्होंने कहा कि अरविंद पटेल ने अपने पिता के मरणोपरांत उनकी स्मृति में यह योजना शुरू कर अच्छा कार्य किया है। छात्रवृत्ति के द्वारा उत्साहित होकर ग्रामीण बालिकाएं भी पढ़ाई जारी रखने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होंगी। वरिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षक नेता अरविंद सिंह पटेल ने कहा कि उद्धव सिंह स्मृति छात्रवृत्ति योजना के तहत 5 लाख रुपए की राशि कोष स्थापित की गई है। जिसके द्वारा हर वर्ष छात्र-छात्राओं को यह पुरस्कार राशि दी जाती है। इस अवसर पर प्रदेश के बेस्ट शिक्षक पुरस्कार प्राप्त चंद्रमणि सिंह ,वीरेश्वर नारायण सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम, रीता मिश्रा,अजय सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad