रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। खुशीपुर स्थित अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान व बचपन डे केयर सेंटर में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग वाराणसी एवं चंद्रावती एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय दिव्य कला मेला एवं उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि काशी विद्यापीठ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करने के उपरांत दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों के स्टालों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर किया। दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित वस्तुओं के लिए बाजार होना चाहिए जिससे कि वे आत्मनिर्भर बन सके और समाज की मुख्य धारा से जुड़कर समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके जिसके लिये शिक्षा भी बहुत जरूरी है।कार्यक्रम का समापन सत्र को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि काशी विद्यापीठ प्रतिनिधि प्रवेश पटेल ने सरकार द्वारा दिव्यांगजनों हेतु चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि यह संस्थान हमारे विकासखंड क्षेत्र में होने की वजह से हम हमेशा मदद के लिए तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया।कार्यक्रम का संचालन विशेष शिक्षक कमलेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध निर्देशक अरविंद कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अधिकारी के प्रतिनिधि डॉक्टर सौरभ सिंह ,लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ,शिक्षा संकाय बीएचयू प्रोफेसर के एन शर्मा, संजीव सिंह, मुकेश नारायण इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment