महिला मजदूर अधिकार सम्मेलन में महिला मजदूरों ने मांगा रोजगार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 20, 2025

महिला मजदूर अधिकार सम्मेलन में महिला मजदूरों ने मांगा रोजगार

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी मिर्जामुराद। मनरेगा मजदूर यूनियन व समता किशोरी युवा मंच द्वारा महिला मजदूर अधिकार सम्मेलन का आयोजन प्रतापपुर में स्थित रामलीला मैदान में किया गया।सम्मेलन में संगठन से जुड़ी 30 गांव की हजारों महिलाओं ने भाग लिया ।इस अवसर पर पिपल्स वर्कर्स कोलिएशन द्वारा जारी देशव्यापी श्रमिक सम्मान यात्रा सम्मेलन में पहुंचे सभी यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।यात्रा का संयोजक प्रकाश कुमार ने बताया कि यह यात्रा पिछले 25 दिनों से चल रही है,जिसकी शुरुआत दीघा से हुई है और समापन दिल्ली में होगा जहाँ मजदूरों की मांगों को सरकार के सामने रखा जायेगा ।सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं को समाज में बराबरी का हक मिले,मनरेगा अंतर्गत साल में दो सौ दिनों का काम मिले,एक दिन की मजदूरी 800 रुपये मिले,सभी का स्वास्थ्य कार्ड बने,राशन कार्ड पर प्रतिमाह 15 किलोराशन के साथ खाद्य तेल, गैस सिलेंडर और सुखी सब्जी मिले,सभी बुजुर्ग महिला मजदूरों को पेंशन की मांग की गई। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि यह महिलाओं के श्रम का ही नतीजा है कि हमलोग यहाँ इतनी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अपनी बात कह रहे है ।हम बिना बराबरी का हक लिए रुकने वाले नही है ।महिलाएं आज पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही हैं।उन्होंने लोगों से आह्वाहन किया कि आप सब लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दीजिये क्योंकि लड़किया शिक्षित होंगी तो समाज शिक्षित होगा।सम्मेलन में मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि महिलाओं को कभी दुर्गा,कभी काली के नाम पर पूजा तो जाता है,पर समाज में इनके साथ शोषण भी किया जाता है। इसके लिए महिलाओं को ही आगे आना होगा और अपने हक के लिए अपनी आवाज़ को बुलंद करना होगा ।हमे वोट की चोट करनी पड़ेगी तभी हमें हमारा हक अधिकार मिलेगा। सम्मेलन को जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता जागृति राही ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि अब महिलाएं पीछे नही रह गयी है,महिलाओं को आबादी के अनुसार बराबरी का हक देना ही होगा, अब महिलाएं चुप नही बैठने वाली है ।सम्मेलन का संचालन मनरेगा मजदूर यूनियन की रेनू पटेल ने किया,जबकी धन्यवाद ज्ञापन समता किशोरी युवा मंच की सपना ने किया ।सम्मेलन में सुरेश राठौर,डॉ महेन्द्र सिंह पटेल,योगिराज,मुकेश प्रधान,महेन्द्र,राम सिंह,ओमप्रकाश,बृजेश यादव,अनिल कुमार,प्रीति,राज शेखर,राजेश उपाध्याय,प्रेम,सिमरन,आराधना,पूजा,मुश्तफा,सरोज,प्रियंका,कविता प्रतिभा,,प्रिया,शीला,रीता,मंगरा,आशा,राम दुलारी,सरोजा,आरती,सुजातासाधना,सुदामा,मीरा,सपना,पूजा देवी,संगीता,नगीना,सुशीला आदि लोग शामिल हुए ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad