रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती की पूर्व संध्या पर बैरवन मोहनसराय में सायं 6 बजे सहजानंद किसान महासभा के तत्वावधान में किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" के नेतृत्व में किसानों ने पिंडरा में आयोजित किसान महाकुंभ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मसाल जुलूस निकाला जो बैरवन मोहनसराय से होते हुए कन्नाडाडी पहुंचा। जुलूस के बाद बैरवन में सभा को सम्बोधित करते हुये स्वामी सहजानन्द किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि हिन्दवी स्वराज के संस्थापक भारत की राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक कृषक कूलभूषण छत्रपति शिवाजी के जयंती पर मराठा सेवा संघ, सरदार सेना एवं सहजानंद किसान महासभा के तत्वावधान में आयोजित 19 फरवरी को पिण्डरा रमईपुर पटेल सब्जी मण्डी में आयोजित किसान महाकुंभ एवं छत्रपति शिवाजी की जयंती समारोह में वाराणसी के किसान भारी संख्या में सहभागिता कर छत्रपति शिवाजी और संगठित किसान अंदोलन के जनक स्वामी सहजानंद सरस्वती के पदचिन्हो पर चलते हुये अपनी जमीर और जमीन सहित मान सम्मान की रक्षा का संकल्प लेंगे।जूलुस में प्रमुख रूप से उदय प्रताप पटेल, विजय नारायण वर्मा, रमेश पटेल, अमलेश पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय , कल्लू पटेल, महेंद्र पटेल, दिनेश पटेल, राम नारायण पटेल, प्रेम पटेल , नरायन , बलिराम , राजेश, सुक्खू , मुन्ना पटेल, बबलू पटेल, राजेंद्र पटेल, आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment