एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने जाना अपना अधिकार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 22, 2025

एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने जाना अपना अधिकार

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।विश्व ज्योति जनसंचार समिति के तत्वाधान में शनिवार को पंडितपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आवश्यक कानूनी एवं सामाजिक सहायता के विषय में जानकारी प्रदान करना था।प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रमोद पटेल ने महिलाओं के अधिकारों पर गहन चर्चा किया जिसमें उन्होंने कानूनी संरचनाओं, सामाजिक न्याय और महिलाओं को उनके हक दिलाने में जागरूकता की भूमिका पर प्रकाश डाला। शर्मीला ने महिला हिंसा और उससे बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर महिलाओं को किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में सहायता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने इस प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी और ज्ञानवर्धक बताया।विश्व ज्योति जनसंचार समिति इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में महिलाओं के अधिकारों को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में सुनिधि, सीमा, सकीला, सोनी, राजिया बेगम, फरजाना समेत दर्जनों महिला व किशोरियों ने भाग लिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad