ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों पर दर्शन पूजन हेतु दर्शनार्थियों की उमड़ी भारी भीड़, निकली शिव बारात - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 26, 2025

ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों पर दर्शन पूजन हेतु दर्शनार्थियों की उमड़ी भारी भीड़, निकली शिव बारात


रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।शिवरात्रि के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के मोहन सराय चौराहा स्थित प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर पर बुधवार को व्रत रहकर दर्शनार्थियों ने धतूरा, बेलपत्र, बैर,गेहूं की बाली, ईख व विभिन्न प्रकार के फल फूल के साथ शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक कर दर्शन पूजन किया। जिसके दौरान बुढ़वा महादेव मंदिर का भब्य श्रृंगार, अखंड रामचरित पाठ व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के आए हुए श्रद्धालुओं ने भांग की बनी ठंढ़ई का आनंद का लेते हुए प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया। इसके अलावा राजातालाब , बीरभानपुर, भैरवतालाब , भीमचंडी, पयागपुर, मातलदेई, बढईनी, काशीपुर , कोईली, जख्खिनी, मरुई, शाहंशाहपुर,  पनियरा,भवानीपुर, जगदेवपुर , काशीपुर, मिल्कीचक सहित ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में गांव के दर्शनार्थियों ने धतूरा बेलपत्र व दुखाभिषेक के साथ दर्शन पूजन किया। राजातालाब में भांग की ठंढ़ई वितरण हुआ और विभिन्न प्रकार की मनमोहक आकर्षक झांकियों के साथ शिव बारात निकाली गयी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad