रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी हरहुआ। बढ़ती हुई असाध्याय एवं गंभीर बीमारियों को देखते हुए सरकार द्वारा किसानों को जैविक खेती करने के लिए जागरूक करने हेतु उपनिदेशक कृषि अखिलेश सिंह के निर्देशन में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत कृषि विभाग व मार्क एग्री जेनेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में हरहुआ विकास खंड क्षेत्र के हरिहरपुर रिंग रोड के पास घमहापुर गांव में मंगलवार को आयोजित जैविक किसान मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत मार्क एग्री जेनेटिक के प्रोजेक्ट मैनेजर अखिलेश तिवारी ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने प्रगतिशील किसानों को स्कोप सर्टिफिकेट वितरण कर सम्मानित करते हुए कहा कि आज हमारे समाज में हो रही गंभीर बीमारियों से निजात पाने तथा स्वस्थ रहने के लिए किसानों को अब गो आधारित जैविक खेती को अपनाना होगा। जैविक विशेषज्ञ वक्ता अर्पित सिंह,अभिषेक सिंह राहुल कुमार ने किसानों को देसी गाय पालन तथा मिट्टी में जीवांश बढ़ाने,गो मूत्र व गोबर गुड़,चने का बेसन,जीवांश युक्त मिट्टी को मिलाकर जीवामृत घोल का प्रयोग,लाइन में फसलों की बुवाई करने,मिलवा खेती करने,बीज शोधन के लिए ट्राइकोडरमा का प्रयोग,देशी बीज का प्रयोग करने हेतु विस्तार पूर्वक से जानकारी दिया।जैविक किसान मेला में जनपद के सभी विकास खण्डों में एफपीओ से जुड़े कलस्टरों के जैविक उत्पादो(काशी जैविक उत्पाद)का लगाए गये स्टालो का अतिथियों ने अवलोकन कर काफी सराहना किया।संचालन बच्चूलाल एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोजेक्ट संयोजक अखिलेश तिवारी ने की।इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान अजय कुमार सिंह पवन,विनय कुमार सिंह हिटलर,प्रेमशंकर सिंह ,देवेंद्र नारायण, सहायक विकास अधिकारी कृषि देवेंद्र कुमार पांडेय, कृषि रक्षा प्रभारी नवीन कुमार, कृषि सखी गीता कुमारी सहित क्षेत्र के सैकड़ो महिला एवं पुरुष किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment