रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी बड़ागांव। समाज में बढ़ती हुई गंभीर बीमारियों को देखते हुए किसानों को जैविक खेती के बारे में जागरूक करने हेतु बड़ागांव विकास खंड क्षेत्र के चंगवार गांव में मंगलवार को नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बायो शर्ट इंटरनेशनल एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जैविक किसान मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब किसानों को अपनी मिट्टी के स्वास्थ्य को बचाने के लिए एवं समाज में फैल रही गंभीर बीमारियों से बचने के लिए रासायनिक खेती का त्याग कर अब किसानों को जैविक खेती अपनानी होगी।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक सिंह तथा प्रवीण नागर ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया।जैविक किसान मेला में जनपद के सभी विकास खण्डों में एफपीओ से जुड़े कलस्टरों के जैविक उत्पादों (काशी जैविक उत्पाद') का स्टाल लगाया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा, जिसका अतिथियों ने अवलोकन कर काफी सराहना किया।किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता कृषि विशेषज्ञ आनंद प्रकाश सिंह तथा इकोवा संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप तेवतिया एवं मासूम फाउंडेशन के प्रदेश समन्वक अर्पित सिंह तथा संस्था फोस्टर सर्टिफिकेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण नागर ने किसानों को देशी गाय पालन तथा मिट्टी में जीवांश बढ़ाने,गो मूत्र व गोबर गुड़,चने का बेसन,जीवांश युक्त मिट्टी को मिलाकर जीवामृत घोल का प्रयोग,लाइन में फसलों की बुवाई करने,मिलवा खेती करने,बीज शोधन के लिए ट्राइकोडरमा का प्रयोग,देशी बीज का प्रयोग करने हेतु विस्तार पूर्वक से जानकारी दिया।संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोजेक्ट संयोजक अर्पित सिंह ने की।
No comments:
Post a Comment