रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब। राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में शनिवार को प्राचार्य प्रो. डॉ संतोष सिंह के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आनन्द सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एक दिवसीय शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली। इस रैली को विद्यालय परिसर से प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर संतोष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान स्वयं सेवकों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी नारा लगाते हुए नरसड़ा गांव में पहुंचे और वहां घर-घर जाकर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा संबंधी आवश्यक बातें बताई और वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया।स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को बताया कि लाल, हरे और पीले लाइट का मतलब लाल रुकने, हरा चलने और पीला तैयार रहने का संकेत है। हम सभी को ज़ेबरा क्रासिंग से ही सड़क क्रॉस करना चाहिए। मोबाइल से बात करते हुए और नशे में कभी भी गाड़ी नहीं चलना चाहिए। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने नरसड़ा गांव एवं महाविद्यालय में साफ सफाई करके अपना श्रमदान दिया।
No comments:
Post a Comment