सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 22, 2025

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के नरसड़ा गांव में शनिवार को राजकीय महाविद्यालय जख्खिनी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर संतोष सिंह की अध्यक्षता तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आनंद सिंह के नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि संजय मिश्रा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ.संतोष सिंह ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य लक्ष्य स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व एवं चरित्र का निर्माण है। स्वयंसेवक सामुदायिक भावना से प्रेरित होकर  स्वच्छता, साक्षरता, बालिका शिक्षा, मतदाता जागरूकता आदि संबंधी कार्यक्रमों बढ़ चढ़कर प्रतिभा करें।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय मिश्रा ने स्वयंसेवकों को समाज सेवा, देश प्रेम और गरीब-कमजोर तबके के उत्थान मे सहायक होने की सलाह दी।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के संक्षिप्त इतिहास, उद्देश्य, प्रतीक चिन्ह और प्रेरणा पुरुष आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने स्वयंसेवकों में समाज सेवा के माध्यम से उनके व्यक्तित्व, चरित्र एवं नेतृतव के विकास पर बल दिया।तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने नरसड़ा गांव में अपने कैंप के चारों तरफ स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. कामना सिंह,डॉ वेद प्रकाश दुबे, डॉ बृजेश कुमार व अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad