रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में घाटमपुर में विश्व ज्योति जनसंचार समिति द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शर्मीला देवी और प्रमोद पटेल ने कैंसर से होने वाली शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैंसर केवल एक बीमारी नहीं, बल्कि इससे प्रभावित व्यक्ति और उसके परिवार को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।वहीं, प्रमोद पटेल ने कैंसर के विभिन्न प्रकारों जैसे स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर, अंडाशय कैंसर, मुंह का कैंसर और गले के कैंसर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला, जिससे लोग समय रहते इस बीमारी की पहचान कर उचित उपचार करा सकें।इस जागरूकता कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया और कैंसर से बचाव व उपचार के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment