­
बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी का आयोजन - जनसच न्यूज़
नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 9, 2025

बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के नकईपुर गंगापुर स्थित मां वैष्णो उच्च प्राथमिक विद्यालय में रविवार को डायरेक्टर सौरभ कुमार वर्मा तथा प्रबंधक डॉक्टर महेंद्र प्रसाद वर्मा की देखरेख में विद्यालय के बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए अतिथियों ने स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के डायरेक्टर सौरभ कुमार वर्मा ने कहा कि स्कूल में इस तरह प्रदर्शनी का आयोजन करने से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा बाहर निकल आती है और उनका मनोबल बढ़ता है, जिससे अध्यापक एवं अभिभावक भी अपने बच्चों के प्रति प्रोत्साहित होते हैं। इस अवसर पर डायरेक्टर सौरभ कुमार वर्मा, प्रबंधक डॉक्टर महेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रधानाचार्य मनीषा पटेल, धर्मेंद्र यादव, विजय मौर्य,राम सकल सिंह, सत्य प्रकाश पटेल ,अरविंद कुमार चौबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।







No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad