रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वाराणसी में 22 और 23 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली मधुमेह संगोष्ठी "मधुमेह कनेक्ट - ज्ञान और अभ्यास" का उद्घाटन आज किया गया। यह संगोष्ठी मेडिसिन और एंडोक्रिनोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य चिकित्सकों के बीच मधुमेह और संबंधित जटिलताओं पर बेहतर देखभाल के लिए ज्ञान का प्रसार करना है।कार्यक्रम की शुरुआत 22 फरवरी की शाम 6 बजे से होगी, जिसमें मधुमेह और एंडोक्रिनोलॉजी विशेषज्ञ मधुमेह से संबंधित विभिन्न जटिलताओं पर व्याख्यान देंगे। संगोष्ठी में देशभर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रो. निरंजन सेन गुप्ता (एनआरएस मेडिकल कॉलेज, कोलकाता), प्रो. वागीश अय्यर (सेंट जॉन मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर), प्रो. संजय राय (रांची), डॉ. आनंद शंकर (पटना, यूसीएमएस) और बीएचयू के मेडिसिन विभाग और हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के संकाय सदस्य व्याख्यान देंगे।संगोष्ठी का संचालन डॉ. मधुकर राय, डॉ. एम.एस.आई. सिद्दीकी और डॉ. एस के सिंह करेंगे। इसमें हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और वाराणसी शहर के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बी एच यू के पीजी छात्र भी भाग लेंगे और प्रतिनिधि तथा अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे।कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. सिद्धार्थ राय (चेयरमैन, हिम्स) द्वारा किया जाएगा, और इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आकाश राय (डायरेक्टर, हिम्स), कर्नल डॉ. बी के प्रसाद (प्रिंसिपल) और ब्रिगेडियर डॉ. अवतार नारायण (चिकित्सा अधीक्षक) करेंगे।यह संगोष्ठी चिकित्सा क्षेत्र में मधुमेह की देखभाल और उपचार में नवीनतम जानकारी को फैलाने और चिकित्सकों को अपडेट रखने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
No comments:
Post a Comment