एनडीआरएफ ने बचाई दो श्रद्धालुओं की जान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 23, 2025

एनडीआरएफ ने बचाई दो श्रद्धालुओं की जान

वाराणसी, 23 फरवरी। काशी-तमिल संगमम के पावन अवसर पर वाराणसी के गंगा घाटों पर भक्तों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। यह महोत्सव उत्तर और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है, जहां लाखों श्रद्धालु गंगा के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाकर अपनी आध्यात्मिक यात्रा को धन्य कर रहे हैं।सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ की टीम मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक, के दिशा-निर्देश में कार्यरत है। एनडीआरएफ के बचावकर्मी किसी भी आपात स्थिति में बिना समय गंवाए त्वरित और दक्षतापूर्वक बचाव कार्य कर मानव जीवन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।इसी सतर्कता और प्रतिबद्धता के चलते आज मणिकर्णिका घाट पर चेरला, आंध्र प्रदेश से आए 40 वर्षीय नरसिंहा राजू और 13 वर्षीय निहार बाला जी को सुरक्षित बचाया गया। वे स्नान के दौरान गंगा नदी के गहरे पानी में बह गए और डूबने लगे। संकटग्रस्त श्रद्धालुओं को बचाने के लिए एनडीआरएफ के बहादुर बचावकर्मी चंदन कुमार ने बिना समय गंवाए नदी के तेज बहाव में छलांग लगा दी और अद्भुत साहस एवं जज्बे का परिचय देते हुए दोनों श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।काशी-तमिल संगमम भारतीय संस्कृति की अखंडता और आध्यात्मिकता का जीवंत उत्सव है, जहां हर वर्ष दक्षिण भारत और काशी के बीच गहरी आस्था और परंपराओं का संगम देखने को मिलता है। इस महोत्सव के दौरान एनडीआरएफ की तत्परता और समर्पण यह सुनिश्चित करता है कि श्रद्धालु निर्भय होकर अपने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर सकें।एनडीआरएफ के जांबाज बचावकर्मियों की वीरता और तत्परता के कारण श्रद्धालु नरसिंहा राजू और निहार बाला जी का जीवन सुरक्षित बचाया जा सका। इस साहसिक एवं कौशलपूर्ण अभियान ने एक बार फिर साबित किया कि एनडीआरएफ हर परिस्थिति में मानव सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad