बोलेरो और ट्रक की टक्कर में चार की गई जान,गांव में पसरा मातम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 28, 2025

बोलेरो और ट्रक की टक्कर में चार की गई जान,गांव में पसरा मातम

 

चंदौली जिले में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।यह हादसा चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहनी गांव के पास 27/28 फरवरी की देर रात हुआ जब बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जिसमें एक महिला एक बच्ची और दो पुरुष शामिल है। वहीं बोलेरो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। रिपोर्ट के अनुसार बोलेरो सवार लोग पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए जिले के शहाबगंज ब्लॉक अंतर्गत पालपुर गांव में आए हुए थे, इसके बाद यह सभी लोग पश्चिम बंगाल जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए बोलेरो में सवार होकर सोनभद्र के रेणुकूट जा रहे थे जहां से उनको ट्रेन पड़कर बंगाल जाना था।आधी रात के आसपास नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहनी गांव के पास बोलोरो की सामने से आ रही ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो में सवार इस्तखार अहमद (पालपुर),अख्तर अंसारी, हकीमुन निशा और सात साल की साइना की मौत हो गई।हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। इस संबंध में मृतकों के एक रिश्तेदार ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें से एक हमारे जीजा थे और तीन मेहमान थे जो बंगाल से आए थे।पालपुर में एक छोटा सा फंक्शन था इसी के सिलसिले में यह लोग यहां आए हुए थे, 22 तारीख को यह समारोह था उसके बाद यह लोग वापस जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पालपुर गांव में मातम छा गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad