फाइल फोटो
नई दिल्ली लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है। जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने हिस्सा लिया। रिपोर्ट के अनुसार अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ के मृतकों के लिए 2 मिनट के मौन की मांग की। जिस पर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि यह मेरा अधिकार है, इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि जी यह आपका ही अधिकार है, यह बस मैं इसकी मांग कर रहा हूं। इस दौरान अखिलेश यादव के नेताओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो अखिलेश यादव ने उन्हें चुप कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए, महाकुंभ आपदा प्रबंधन और खोया पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए, महाकुंभ हादसे में हुई मौत, घायलों के इलाज, दवाइयां, डॉक्टर,भोजन,पानी, परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए जाएं, महाकुंभ त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो और सच्चाई छुपाने वालों को सजा मिले।
No comments:
Post a Comment