रिपोर्ट -ए०आर०यादव
चन्दौली पीडीडीयूनगर धर्म और आस्था के महापर्व महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा को प्राथमिकता देते हुए पिछले एक पखवाड़े से आगे 26 फरवरी तक राहत देने के लिए प्रतिदिन कोल व्यापारियों की ओर से हर दिन शाम को खिचड़ी वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को भी यह सेवा कार्य जारी रखा गया। इस सेवा के तहत कुम्भ में स्नान करने जाने वाले और आने वाले श्रद्धालुओं को खिचड़ी, पानी की बोतलें, बिस्कुट, फल एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई, जिससे उनकी यात्रा सुखद और सुविधाजनक बन सके।कोल व्यापारियों की ओर से उठाया गया यह कदम समाजसेवा और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने की एक अनूठी मिसाल है। प्रमुख कोल व्यवसाई हरिशंकर सिंह मुन्ना ने कहा कि इस प्रकार की सेवा गतिविधियों से समाज में संवेदनशीलता, सहानुभूति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है, जिससे लोग भविष्य में भी समाज के प्रति योगदान देने के लिए प्रेरित होते हैं। पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ श्रद्धालुओं को भोजन और पानी वितरित किया गया। कहा कि यह सिलसिला जनहित को देखते हुए आगे भी सुचार रूप से चलता रहेगा। इस दौरान कोल व्यवसाई,अशोक कनोडिया, मनोज अग्रवाल,राम अवतार, नारायण सिंह यादव, कवि जी,राकेश मौर्य सुनील केशरी सहित दर्जनों लोग सेवा कर में शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment