वाराणसी उ०प्र०खेल विभाग तथा उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता वाराणसी में 17 फरवरी 2025 से 19 फरवरी 2025 तक में मुबारकपुर चकिया चंदौली की पहलवान रोली ने 59 kg भार वर्ग में जीता ब्रांज मेडल।बता दें कि रोली उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत कुश्ती कोच बलवंत सिंह की सुपुत्री हैं। पहली बार ही प्रदेशीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए रोली ने यह पदक हासिल किया है। रोली वाराणसी में खेलो इंडिया कुश्ती कोच गोरखनाथ यादव की देखरेख में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सिगरा में अभ्यास करती है।क्षेत्र के लोगों में इस उपलब्धि पर हर्ष व्याप्त है और बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment