रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।मरुई स्थित समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रामसिंह यादव के आवास के प्रांगण में समाजवादी पीडीए पर चर्चा एवं मासिक बैठक सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी वाराणसी की बैठक आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सहायक खंड विकास अधिकारी (कृषि) श्री राम कनौजिया ने की। कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव प्रधान विधानसभा महासचिव समाजवादी पार्टी सेवापुरी ने की।बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के समस्त कार्य कर्ता एवं पदाधिकारियों को 2027 के चुनाव में अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है,साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जुमलेबाजी व झूठ का पर्दाफाश करना है। बैठक में मुख्य रूप से सच्चा लाल यादव, मुस्तकीम अंसारी, सत्तन यादव प्रधान, मोनू मौर्या, सुजाता यादव, छोटे लाल यादव प्रधान, प्रकाश यादव प्रधान इत्यादि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment