रिपोर्ट -वी.यादव
अमेठी जामों समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों मजदूरों व्यापारियों व युवाओं की समस्याएं हल होंगी और विकास के नए आयाम होंगे और नफरत व भेदभाव की राजनीति का अंत होगा । भाजपा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के साथ ही गांव गरीब का शोषण बढ़ा है।उक्त बातें क्षेत्र के हरदों गांव में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी धीरू ने कही ।रविवार को हरदों गांव में पीडीए चर्चा कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधान रमेश प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी धीरू ने कहा नफरत की राजनीति करने वाली भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा कर रही है वहीं लोकतंत्र को कमजोर करने पर उतारू है ।संविधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है, हक और अधिकार मांगने पर सरकार लाठी मरवा रही है, सरकारी योजनाओं में बंदरबांट हो रहा है ।वही युवाओं को रोजगार देने में अक्षम भाजपा सरकार के कार्यकाल में थाना तहसीलों के साथ ही विभिन्न विभागीय दफ्तरों में आम जनता की सुनवाई नहीं हो रही है उनका शोषण किया जा रहा।सरकारी अस्पतालों में दवाई नहीं है तो कही चिकित्सक नहीं है।इलाज के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे है।जबकि अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कन्या विद्याधन, 108 व 102 एंबुलेंस के साथ त्वरित कार्रवाई के लिए डायल 100 का कुशल संचालन किया ।इसके साथ ही प्रदेश की जनता की भलाई के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर सीधे जमीन से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाया ।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तरह से तैयार है।कार्यक्रम में सपा जिला सचिव धर्मनाथ गुप्ता, सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता विजय यादव, शनि कुमार ओझा, प्रधान प्रतिनिधि दुखी खान, रमाकांत वर्मा,हरिकेश तिवारी, वहीद खान पूर्व प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे ।
No comments:
Post a Comment