किसान विकास मंच ने चलाया जन जागरण अभियान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 2, 2025

किसान विकास मंच ने चलाया जन जागरण अभियान

 

चकिया चंदौली किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने शहाबगंज क्षेत्र के कुशहां गांव में किसान पंचायत जन जागरण अभियान कार्यक्रम चलाया, जिसमें क्षेत्र के किसानों ने शिरकत किया। किसनों की जागरूकता बढ़ाने के लिए वक्ताओं ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और एमएसपी गारंटी कानून लागू किए जाने के लिए आवाज उठाई और कहा कि बाणसागर परियोजना अभी चंदौली में धरातल पर नहीं है जिसके लिए प्रयास करना होगा। किसान विकास मंच के अध्यक्ष राधेश्याम पांडे ने किसानों को आवाहन करते हुए कहा कि किसान लोग घरों में ना बैठे आंदोलन के लिए सड़क पर आए। वहीं श्याम बिहारी सिंह ने कहा कि खेत और खेती कंपनियां लेना चाहती है। किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने कहा की खेती की समस्या के लिए किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन और तेज करना होगा। वक्ताओं ने कहा कि बिजली पावर हाउस इलिया की कार्य क्षमता अभी तक नहीं बढ़ाई गई इसके लिए डीएम ऑफिस का घेराव किया जाएगा। कार्यक्रम में अयूब खान, उपेंद्र सिंह, सदानंद मौर्य, सुरेश मौर्य, राम भरत सिंह, राम नगीना सिंह, भूलन सिंह, धीरेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह,विजय सिंह, गोपी सिंह, मिथिलेश सिंह, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजानन्द तिवारी और संचालन राम अवध सिंह ने किया।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad