रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी स्थित अर्वाचीन हॉस्पिटल के समीप हाइवे पर शुक्रवार की देर शाम प्रयागराज से कुम्भ स्नान करने के बाद घर वापस लौटते समय हाईवे के किनारे खड़ी बस के पीछे से दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो घुस गयी। जिसमें झारखंड निवासी चालक सोनेलाल दास,मनीष कुमार सिंह,देवेंद्र दास,मनीष कुमार,पिंकी देवी,नागेंद्र दास,गिरिजा देवी,गुड़िया,रीमा तथा जानकी दास घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर रोहनिया पुलिस ने उक्त सभी घायलों को बगल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
No comments:
Post a Comment