घूस लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा,मचा हड़कंप - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 14, 2025

घूस लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा,मचा हड़कंप

                          सांकेतिक तस्वीर

बस्ती उत्तर प्रदेश,जिले के सदर तहसील में एक लेखपाल को दस हजार रुपए घूस लेते एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार यह बात जैसे ही तहसील परिसर में फैली लेखपालों में हड़कंप मच गया। वह अपने साथी को बचाने के लिए बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में लेखपालों ने ही उल्टा एंटी करप्शन टीम पर आरोप लगाना शुरू कर दिया, लेखपाल संघ का आरोप है कि एंटी करप्शन की टीम ने जानबूझकर जमीन पर पड़े रुपए जबरदस्ती जेब में डालकर कार्रवाई की है। काफी संख्या में नाराज लेखपाल कोतवाली पहुंचे तो पुलिस अधिकारी भी सोच में पड़ गए। आरोप है कि एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है लेकिन आरोपी लेखपाल के साथियों कहना है कि जबरन इस केस में उसे फसाया जा रहा है। बताया गया कि बहादुरपुर ब्लॉक के अगई भगाड़ गांव निवासी किसान ने अपनी जमीन संबंधित किसी काम के लिए लेखपाल से संपर्क किया था, शिकायतकर्ता के अनुसार इसके बदले लेखपाल ने उससे पचास हजार रुपए की डिमांड की थी, शिकायतकर्ता की माने तो उसने बीस हजार रुपए लेखपाल को दे दिए थे लेकिन फिर भी काम नहीं किया गया। उसे कई महीने से दौड़ाया जा रहा था। थक हारकर उसने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की,जिस पर गुरुवार की दोपहर टीम ने तहसील परिसर में गुप्त रूप से छापा मारा और रुपए लेते हुए रंगे हाथ लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad