पावर हाउस पर प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने की यह मांग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 13, 2025

पावर हाउस पर प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने की यह मांग

  

चकिया चंदौली स्थानीय क्षेत्र के सपहीं बस्ती के ग्रामीण बढ़े हुए बिजली बिल और बार-बार जल रहे ट्रांसफार्मर को लेकर माकपा नेता लालचंद एड० के नेतृत्व में पावर हाउस पर पहुंचकर रोष प्रकट किए। ग्रामीणों का कहना था कि जितनी बिजली उपयोग की गई है विभाग केवल उतने का ही बिल जमा कराये और बार-बार जल रहे 10 केवीए के ट्रांसफार्मर की जगह 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाए, जिससे बिजली निर्वाध रूप से मिलती रहे। इस मौके पर माकपा नेता लालचंद सिंह एडवोकेट ने कहा कि इन समस्याओं के साथ ही बिजली का निजीकरण जो किया जा रहा है उसे निरस्त किया जाये और बिजली सभी को सुचारू रूप से दिलाई जाये, विभाग जितने की बिजली उपभोक्ता खर्च कर रहे हैं केवल उतने का ही बिल जमा कराए, उन्हें किसी भी तरह से प्रताड़ित न किया जाए। बता दें कि गुरुवार दोपहर बाद सपहीं  के ग्रामीण पावर हाउस पर पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र भी दिए और मांग को अमल में लाने की मांग की। इस मौके पर मराछू राम, राम जी, सुशील कुमार, नंदलाल, राजा बाबू, बृजेश कुमार, सत्यनारायण, जवाहर, साहुल सिंह, संतरी देवी, बसंती देवी, सुदामी देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad