चकिया चंदौली स्थानीय क्षेत्र के सपहीं बस्ती के ग्रामीण बढ़े हुए बिजली बिल और बार-बार जल रहे ट्रांसफार्मर को लेकर माकपा नेता लालचंद एड० के नेतृत्व में पावर हाउस पर पहुंचकर रोष प्रकट किए। ग्रामीणों का कहना था कि जितनी बिजली उपयोग की गई है विभाग केवल उतने का ही बिल जमा कराये और बार-बार जल रहे 10 केवीए के ट्रांसफार्मर की जगह 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाए, जिससे बिजली निर्वाध रूप से मिलती रहे। इस मौके पर माकपा नेता लालचंद सिंह एडवोकेट ने कहा कि इन समस्याओं के साथ ही बिजली का निजीकरण जो किया जा रहा है उसे निरस्त किया जाये और बिजली सभी को सुचारू रूप से दिलाई जाये, विभाग जितने की बिजली उपभोक्ता खर्च कर रहे हैं केवल उतने का ही बिल जमा कराए, उन्हें किसी भी तरह से प्रताड़ित न किया जाए। बता दें कि गुरुवार दोपहर बाद सपहीं के ग्रामीण पावर हाउस पर पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र भी दिए और मांग को अमल में लाने की मांग की। इस मौके पर मराछू राम, राम जी, सुशील कुमार, नंदलाल, राजा बाबू, बृजेश कुमार, सत्यनारायण, जवाहर, साहुल सिंह, संतरी देवी, बसंती देवी, सुदामी देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment