अलायंस पर सपा चीफ का बड़ा बयान आया सामने! - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 11, 2025

अलायंस पर सपा चीफ का बड़ा बयान आया सामने!

                            फाइल फोटो 

लखनऊ यूपी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिया अलायंस (भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन) की मौजूदा स्थिति पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है की कोशिश करेंगे कि इंडिया गठबंधन और मजबूत हो।हरियाणा,महाराष्ट्र और दिल्ली हार के बाद इससे सीख लेंगे। रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा अखिलेश यादव ने महाकुंभ में अव्यवस्थाओं पर भी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलनी चाहिए, कहा कि सरकार ने प्रचार में इतना खर्च किया, कई एजेंसीज हायर की. इमेज को बेहतर करने के लिए, कुंभ धार्मिक पर्व है पुण्य के लिए है इसमें इमेज का सवाल नहीं है। उन्होंने कहा की जिम्मेदारी सीएम की है और जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, लोग 3 दिन गाड़ियों में रहे, सड़कों पर रहे, प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट  रहे। बिहार में ट्रेनों में तोड़फोड़ की घटना पर उन्होंने कहा कि वाराणसी में इंजन में लोग चढ़ गए कोई तैयारी नहीं थी, सिर्फ प्रचार की तैयारी थी. भगदड़ में कई लोगों की जान गई, सरकार आज भी आंकड़ा नहीं बता पा रही है। सपा चीफ ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन जिस तैयारी के साथ किया गया था, सरकार 100 करोड लोगों के इंतजाम का दावा कर रही थी लेकिन पहले स्नान में ही पोल खुल गई।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad